Surprise Me!

मारपीट करने वाले मरीज परिजनों की गिरफ्तारी के बाद रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल खत्म

2019-03-14 152 Dailymotion

मरीजों के लिए राहत की बड़ी खबर है कि एसएमएस मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल खत्म हो गई है और सभी मुद्दों पर सहमति बनने के बाद रेजिडेंट डॉक्टर काम पर लौट आए हैं. सोमवार 11 मार्च की रात एक महिला रेजिडेंट डॉक्टर के साथ मरीज के परिजनों ने मारपीट की थी, जिससे नाराज होकर रेजिडेंट डॉक्टरों ने सुरक्षा, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई, सीसीटीवी कैमरे लगाने मांग करते हुए बेमियादी हड़ताल पर चले गए थे. प्राचार्य डॉ सुधीर भण्डारी ने बताया कि महिला रेजिडेंट डॉक्टर के साथ मारपीट करने वाले दोषी परिजनों की गिरफ्तारी हो चुकी है. अस्पताल परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. अस्पताल परिसर में पुलिस चौकी स्थापित करने की भी मंजूरी दी जा चुकी है. अस्पताल में अब तक हुई घटनाओं की जांच के लिए 5 सदस्यीय हाई लेवल समिति का गठन किया गया है. जयपुर एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स के अध्यक्ष डॉ विजय चौधरी ने हड़ताल खत्म करने की घोषणा कर दी है.

Buy Now on CodeCanyon