Surprise Me!

शिमला इंडियन कॉफी हाउस में सियासी चर्चाओं के लिए जुटे लोग, कही ये बातें 

2019-03-16 1,180 Dailymotion

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के मालरोड की ऐतिहासिक इंडियन कॉफी हाउस में चुनावों पर चर्चा की गई. बता दें कि देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की भी ये पसंदीदा जगह थी. इतना ही नहीं इंदिरा गांधी और लालकृष्ण आडवाणी भी इसके मुरीद रह चुके हैं, वहीं देश के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी इस कॉफी हाउस से विशेष लगाव है. अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई यहां अक्सर आते थे. सियासी चर्चाओं के लिए यह इंडियन कॉफी हाउस काफी मशहूर है. अंग्रेजों के जमाने से ही इंडियन कॉफी हाउस सियासतदानों के लिए पंसदीदा जगह है. उस जमाने में बड़े-बड़े अंग्रेज अधिकारी और रसूख वाले लोग ही यहां पर आया करते थे. इंडियन कॉफी हॉउस के मुरीदों की सूची काफी लंबी है. देश के पहले प्रधानमंत्री से लेकर वर्तमान पीएम नरेंद्र मोदी तक यहां जा चुके हैं.

Buy Now on CodeCanyon