Scam in forest department in fatehabad<br /><br /><br />यूपी: वन विभाग में घोटाला, सरकारी खजाने से पैसा निकालने का अनोखा तरीका<br />फतेहाबाद। यूपी के फतेहाबाद क्षेत्र में वन विभाग का बड़ा घोटाला सामने आया है। यहां 70 मजदूरों को बिना काम किये खाते में तनख्वाह मिलती है और तनख्वाह खाते में आते ही वन विभाग के कर्मचारी 8 प्रतिशत मजदूर को देकर सारी राशि ले जाते हैं। पड़ताल में वन विभाग के इस बड़े घोटाले का पर्दाफाश हुआ है। हालांकि वन विभाग के रेंजर प्रेम नाथ तिवारी मामले को बिल्कुल झूठा बता रहे हैं।<br />