Surprise Me!

आतंक के खात्मे के लिए भारत की एयर स्ट्राइक वाली झांकी रहेगी आकर्षण का केंद्र

2019-03-18 48 Dailymotion

रंगों के पर्व होली की तैयारियां जोरों पर है. कोटा की आदर्श होली में हमेशा देश और प्रदेश के ज्वलंत मुद्दों की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहती हैं. इस साल भी यहां आकर्षक झांकियां तैयार की जा रही हैं. पुलवामा में हुए आतंकी हमले के शहीदों को होली की झांकी में विशेष स्थान दिया गया है, सभी शहीदों की तस्वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित करने की झांकी तैयार की जा रही है. साथ ही कोटा के नयापुरा आदर्श होली की झांकी में आतंक के खात्मे के लिए भारत की ओर से की गई एयर स्ट्राइक का भी बखूबी प्रदर्शन इस साल शहरवासियों को देखने को मिलेगा. आयोजन समिति के सदस्य झांकियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं. मंगलवार की देर शाम को आमजन के लिए झांकियों के दर्शन के खोल दिया जाएगा.

Buy Now on CodeCanyon