Surprise Me!

महिला थाने के एसएचओ का रीडर 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

2019-03-18 181 Dailymotion

जयपुर एसीबी ने सोमवार को दौसा महिला थाने के एसएचओ के रीडर धर्म सिंह गुर्जर को 20 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. आरोपी रीडर ने परिवादी से बलात्कार की धाराएं मुकदमे से हटाने की एवज में एक लाख की रिश्वत मांगी थी. परिवादी इतनी बड़ी राशि देने में असमर्थ था ऐसे में आरोपी रीडर ने रिश्वत की राशि 50 हजार तक कम कर दी. अंत में रीडर धर्म सिंह ने 40 हजार की रिश्वत देने की बात कही. इस पर पीड़ित रामकिशोर ने जयपुर एसीबी को पूरे मामले की शिकायत दी. इस पर एसीबी ने शिकायत का सत्यापन कराया और सोमवार को परिवादी को 20 हजार लेकर महिला थाने भेजा. जहां एसएचओ के रीडर धर्म सिंह गुर्जर ने रिश्वत की राशि परिवादी से ले ली. इस पर एसीबी की टीम ने आरोपी रीडर को अरेस्ट कर लिया. इस मामले में पुलिस महिला थाने के अन्य अधिकारियों से भी पूछताछ कर सकती है.

Buy Now on CodeCanyon