Surprise Me!

लाठी-डंडा लेकर दो दर्जन महिलाओं ने थाने का किया खेराव, जमकर काटा बवाल

2019-03-18 169 Dailymotion

जानकारी के मुताबिक, मामला दानापुर के फुलवारीशरीफ का है. कहा जा रहा है कि ताजनगर के बख्खो टोली की लगभग दो दर्जन से अधिक महिलाओं ने लाठी- डंडे से लैस होकर थाने पर हमला कर दिया. इस दौरान आक्रोशित महिलाओं ने लिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इनता ही नही महिलाऐं इतनी उग्र थीं के डयूटी पर तैनात अधिकारियों के साथ ग्लौज करते हुए थाने में रखे बेंच और टेवल को जमीन पर उठाकर पटक दिया. हंगामे के दौरान किसी महिला ने एक- दो पत्थर उठाकर पुलिस पर दे मारी. <br /> <br />

Buy Now on CodeCanyon