Surprise Me!

झांसा देकर चालक ने चलती ऑटो में मांग में भरा सिन्दूर, फिर हफ्ते भर किया दुष्कर्म

2019-03-19 4 Dailymotion

पूर्णिया के मधुबनी ओपी ईलाके के शांति नगर में एक घर से चाईल्ड लाईन और मधुबनी पुलिस की टीम ने एक 15 वर्षीय लडकी को मुक्त कराया. लड़की की माने तो उसका जिले स्थित एक गांव में है. उसके सौतेले माता-पिता उसको बेचना चाहते थे. इसी डर से वह पिछले मंगलवार को भागकर पूर्णिया पहुंची. पूर्णिया से वह बंगाल अपने बहन के घर जाना चाहती थी. तभी राजेश चौधरी नाम का एक अनजान ऑटो चालक ने लड़की को झांसा में ले लिया. पहले उसने युवती को इसके रिश्तेदार के घर पहुंचाने की बात कहकर ऑटो में बैठा लिया. <br /> <br />

Buy Now on CodeCanyon