Surprise Me!

ट्रिपल मर्डर का आरोपी हाजी इजलाल जेल से लड़ेगा लोकसभा चुनाव

2019-03-20 321 Dailymotion

accused haji ijlal will contest lok sabha elections from meerut jail<br /><br /><br />मेरठ के बहुचर्चित गुदड़ी बाजार तिहरे हत्याकांड का आरोपी इजलाल ने जेल से लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की है। बता दें कि इजलाल इस समय मेरठ की जिला जेल में बंद है। इस बात की पुष्टि इजलाल के भाई परवेज ने की है। परवेज ने बताया कि जल्द ही इसकी घोषणा कर दी जाएगी। 22 मई 2008 में मेरठ के थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गुदड़ी बाजार में मेरठ कॉलेज के तीन छात्र सुधीर उज्जवल, सुनील ढाका और पुनीत गिरि की निर्मम तरीके से तलवार से काटकर हत्या कर दी गई थी।<br />

Buy Now on CodeCanyon