सुजानगढ़ के भोजलाई बास से बुधवार को होली की बिंदोरी निकाली गई. घिंदड़ सेवा समिति की ओर से निकाले गए जुलूस में होली के रसियों ने एक से बढ़कर एक स्वांग रचे. इसमें तिरंगा और मिराज विमान की झांकियां अपने आप में अलग ही छाप छोड़ रही थीं. सैंकड़ो की संख्या में लोग डीजे की धुनों पर नाचते गाते चल रहे थे. वहीं बिंदोरी का जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया. शहर के मुख्य मार्गों से निकाली गई बिंदोरी से शहर का माहौल पूरा होलीमय नजर आया और लोग मस्ती में झूमते नजर आए.