Surprise Me!

जाबी गायक कुलविंद्र ने मेले में अपने गाने पर दर्शकों को नाचने को किया मजबूर

2019-03-22 341 Dailymotion

हमीरपुर के सुजानपुर में चार दिन से चल रहे राष्ट्रीय स्तरीय मेले का समापन हो गया. बीते गुरुवार के रात 12 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान पंजाबी गायक कुलविन्द्र बिल्ला ने अपनी सुरीली आवाज का जादू इस कदर बिखेरा कि हर कोई नाचने के लिए मजबूर हो गया. वहीं इस अवसर पर समापन समारोह के मुख्यातिथि अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीकांत बाल्दी ने शिरकत की. कुलविन्द्र बिल्ला ने लाइटवेट पैरा वास्ते बिल्लो झांझरा पावदा दूं, सेम टाइम सेम जगह, गोरया पैरा नूं झांरा ते नक नू दिल्ला दू कोका गाकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. वहीं हिमाचली कलाकारों ने भी अपनी गायकी से खूब तालियां बटोरी.

Buy Now on CodeCanyon