Surprise Me!

पेट्रोल पंप पर डाका डालने की साजिश रच रहे 5 बदमाश हथियारों के साथ गिरफ्तार

2019-03-22 163 Dailymotion

झुंझुनूं जिले के मुकुन्दगढ़ कस्बे में डकैती की साजिश रच रहे पुलिस ने पांच लोगोंं को गिरफ्तार किया है. इन लोगों के पास से एक देशी कट्टा, एक देशी पिस्टल व दो कारतूस मिले हैं. मुकुन्दगढ़ थानाधिकारी रामस्वरूप ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि स्टेट हाईवे पर डूंडलोद अण्डरपास के नजदीक एक सफेद कलर की कैंपर में पांच लोग बैठे हैं, जिनके पास अवैध हथियार है और पेट्रोल पम्प लूटने की साजिश रच रहे हैं. थानााधिकारी जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे तो पुलिस जीप को देखकर खड़ी कैंपर लेकर सभी भागने का प्रयास करने लगे. पुलिस ने घेराबंदी कर सबको धर दबोचा. पूछने पर बात सामने आई कि वे सभी शराब ठेका खरीदने की बात को लेकर इकट्ठा हुए थे. साथ ही बताया कि ये लोग पैसे लेकर जमीन पर कब्जा छुड़वाने का काम भी करते हैं. होली का त्यौहार होने की वजह से बड़ी रकम लूटने के लिए जमा हुए थे.

Buy Now on CodeCanyon