Raja Bhaiya next step for lok sabha election <br /><br /><br />प्रतापगढ़। यूपी के प्रतापगढ़ में होली के त्योहार के बाद सियासत गर्म हो गयी है। कुंडा के बाहुबली विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री रघुराज प्रताप उर्फ़ राजा भैया द्वारा बनाई गयी नई पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक को चुनाव आयोग ने चुनाव चिन्ह यूपी के लिए आवंटित कर दिया है। चुनाव आयोग ने राजा भैया की पार्टी को फुटबॉल प्लेयर चुनाव चिन्ह आवंटित किया है।<br /><br />राजा भैया को जैसे ही मेल पर इसकी अधिकृत जानकारी मिली राजा भैया के राजमहल में जश्न का माहौल व्याप्त हो गया। वहीँ राजा भैया ने बातचीत करते हुए इसकी पुष्टि की। <br />