soilder wife dies of by electric shock while moring walk<br /><br /> फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है। जिले में सुबह तड़के टहलने जा रही एक महिला की सड़क किनारे रखे खुले ट्रांसफार्मर के तारों की चपेट में आने से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मृतका का नाम शबनम बताया जा रहा है, जो सेना में तैनात प्रदीप द्विवेदी की पत्नी है। शबनम यहां फर्रुखाबाद के शांतिनगर मकान में अपने दो बेटों सचिन और आदित्य के साथ रह रही थी।<br />