Surprise Me!

हरदोई के मौजूदा सांसद अंशुल वर्मा का टिकट कटने के बाद पार्टी के लिए कही ये बात

2019-03-23 40 Dailymotion

BJP denies lok sabha ticket to hardoi MP anshul verma<br /><br /> हरदोई। भारतीय जनता पार्टी ने कई सांसदों के टिकट काट दिए हैं। हरदोई के मौजूदा युवा सांसद अंशुल वर्मा ने सियासत में एक युवा नेता के तौर पर अपनी अलग पहचान बनाई। भारतीय जनता पार्टी ने अंशुल का टिकट काट पूर्व सांसद जय प्रकाश को प्रत्याशी बनाया है। अंशुल वर्मा का टिकट कटने पर उन्होंने कहा, 'मुझे लकता है कि पार्टी ने बड़ा सोच विचार कर मंथन करने के बाद टिकट का निर्णय लिया होगा, मैं उसका स्वागत करता हूं। पार्टी के पास 6 में से 4 दलित सांसदों का टिकट काटा जो आश्चर्यजनक है।

Buy Now on CodeCanyon