people died and injured as bus catches fire at agra lucknow expressway<br /><br />आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा, बस में आग लगने से 4 की जलकर मौत<br />मैनपुरी। आगरा—लखनऊ एक्सप्रेस—वे पर माइल स्टोन 76 के पास सोमवार रात करीब एक बजे दिल्ली से लखनऊ जा रही रोडवेज बस में आग लग गई। बस में आग लगते ही यात्रियों में चीख—पुकार मच गई। जब तक बस में सवार यात्री उतर पाते तब तक एक बच्चा, एक महिला सहित 4 यात्रियों की जिंदा जलकर मौत हो गई।<br />