youth beaten brutally till death by villagers <br /><br /><br /> एटा। यूपी के एटा में रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है। एटा में एक सप्ताह पूर्व भैंस चोरी के आरोप में एक निर्दोष युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। युवक को ग्रामीणों ने पेड़ से उल्टा लटकाकर बेल्ट, रस्सी और डंडों से तब तक पीटते रहे जब तक वो मरणासन्न स्थिति में नहीं पहुंच गया। मानसिक रूप से बीमार एक निर्दोष युवक का कसूर सिर्फ इतना था कि वो घर से भटक कर एटा के नगला अहीर गांव में देर रात घूमते-घूमते पहुंच गया था। <br /><br />दरअसल नगला अहीर में भैंस चोरी की लगातार घटना के बाद ग्रामीणों ने उसे चोर समझ लिया और ऐसी तालिबानी सजा दी कि उसकी मौत हो गई। युवक अपनी बेगुनाही के दावे करता रहा और जान बख्शने की भीख मांगता रहा लेकिन तालिबानी सजा देने वाले ग्रामीणों का दिल नहीं पसीजा। मरणासन्न स्थित में ग्रामीणों ने युवक को पुलिस को सौंप दिया और जब तक पुलिस उसे जिला अस्पताल में सुबह पांच बजे भर्ती कराया तो युवक तीन घंटे के उपचार के बाद उसने दम तोड़ दिया। <br />