Surprise Me!

मऊ: सड़क नहीं बनने पर ग्रामीणों ने किया मतदान के बहिष्कार का ऐलान

2019-03-26 97 Dailymotion

villagers in mau will boycott lok sabha polls for not developing roads<br /><br /><br />मऊ। चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही नेता चुनावी जुमले जनता को लुभाने के लिए मंचों से ऐलान कर रहे हैं तो वहीं जनता भी नेता के चुनावी जुमले और वादों को दरकिनार करते हुए 2019 के लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने का मन बना लिया। उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के परदहा ब्लॉक के सनेगपुर गांव में ग्रामीणों के लिए गांव तक पहुंचने के लिए कोई ठोस रास्ता या सड़क नहीं होने की वजह से गांव वालों ने 2019 के लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने का पोस्टर लगाते हुए पुरे गांव में रैली निकाली।

Buy Now on CodeCanyon