ips pankaj chaudhary will contest from barmer jaisalmer seat loksabha election 2019<br /><br />बाड़मेर। बर्खास्त आईपीएस पंकज चौधरी (ips pankaj chaudhary) ने स्पष्ट कर दिया है कि लोकसभा चुनाव 2019 में वे राजस्थान की बाड़मेर-जैसलमेर सीट से राजनीति के मैदान में उतरेंगे। हालांकि अभी तक भी यह तय नहीं किया है कि कौनसी पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ेंगे। <br /><br />राजस्थान कैडर के चर्चित आईपीएस पंकज चौधरी को पुलिस सेवा से बर्खास्त करने के बाद उन्होंने राजनीति में आने का लिया है। मंगलवार को बाड़मेर में प्रेसवार्ता में उन्होंने बाड़मेर-जैसलमेर सीट (Barmer Jaisalmer Lok Sabha Chunav 2019) से भाग्य आजमाने की बात कही।<br /><br />