Surprise Me!

गोवा में देर रात हुई बड़ी सियासी हलचल, MGP के दो विधायक हुए BJP में शामिल

2019-03-27 81 Dailymotion

गोवा में मंगलवार देर रात महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (MGP) के दो विधायक भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. 40 सदस्यीय विधानसभा में अब बीजेपी के 14 विधायक हो गए हैं. एमजीपी विधायक मनोहर अजगांवकर और दीपक पावसकर ने विधायक दल को भाजपा में विलय करने के लिए एक पत्र दिया, जिसे गोवा विधानसभा अध्यक्ष माइकल लोबो ने 1:45 बजे मंजूरी दी. हालांकि MGP के तीसरे विधायक सुदीन गवलकर ने पत्र पर दस्तखत नहीं किए हैं.

Buy Now on CodeCanyon