Surprise Me!

VIDEO: किसान के घर में भड़की आग, शादी के पैसे बचाने आग में कूदे मां-बेटी

2019-03-29 767 Dailymotion

ये वीडियो मुजफ्फरपुर का है जहां एक किसान के घर में भीषण आग लग गई. पीड़ित किसान रामसागर चौधरी ने बताया कि रात में अचानक आग लगने पर नींद खुली तो आनन फानन में किसी तरह जान बचाई. घटना कटरा के पहसौल की है. खबर है कि घर में लगभग 2 लाख रुपये बेटी की शादी के लिए इक्ट्ठा कर रखे थे जिसे बचाने की कोशिश में किसान की पत्नी और बेटी झुलस गए. घायलों को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि अगलगी में किसान की एक दर्जन बकरियां भी जलकर मर गई. आग किस वजह से लगी इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है.

Buy Now on CodeCanyon