Surprise Me!

VIDEO: कुल्लू से लाहौल के लिए अभी 1073 लोगों को हवाई उड़ानों का है इंतजार

2019-03-29 969 Dailymotion

हिमाचल प्रदेश के जनजातीय क्षेत्र लाहौल स्पीति के लिए वीरवार को भुंतर एयरपोर्ट से दो हेलीकॉप्टर उड़ानों में 76 लोगों ने रोहतांग दर्रा आरपार किया. पहली उड़ान गोंधला और दूसरी उदयपुर के लिए रवाना हुई. तीसरी उड़ान समय नहीं मिलने के करण नहीं हुई. गौरतलब है कि जनजातीय क्षेत्र के लिए अभी भी 1073 लोग हेलीकॉप्टर उड़ानों का इंतजार कर रहे हैं. करीब 332 ऑफिशियल और 741 नॉन ऑफिशियल हवाई उड़ानों का इंतजार कर रहे हैं. लोकसभा चुनावों के लिए लाहौल स्पीति में सैंकड़ो लोगों को बाहर जाना है.

Buy Now on CodeCanyon