Surprise Me!

कांग्रेस प्रत्याशी मानवेंद्र सिंह के समर्थकों का जसोल में लगा जमावड़ा

2019-03-29 1 Dailymotion

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के प्रत्याशियों की सूची आने के बाद बाड़मेर-जैसलमेर से कांग्रेस के प्रत्याशी मानवेंद्र सिंह के पैतृक गांव जसोल में शुक्रवार सुबह से ही उनके समर्थकों का भारी जमावड़ा लग गया. इस दौरान मानवेन्द्र सिंह अपने घर से बाहर निकले तो समर्थकों ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया. मानवेंद्र सिंह ने अपने समर्थकों से मुलाकात कर उन्हें लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटने के लिए कहा. इस दौरान कांग्रेस और जसवंत सिंह के स्वाभिमान के जमकर नारे लगाए गए. उसके बाद मानवेंद्र सिंह पत्नी के साथ विभिन्न देवी- देवताओं के दर्शन करने के लिए निकल गए. सबसे पहले उन्होंने रानी माता रानी भटियाणी मंदिर में पूजा- अर्चना की. जसोल से मानवेंद्र सिंह सीधे अपनी कुलदेवी नागणेचा माता के मंदिर के लिए रवाना हुए. नागणेचा माता मंदिर में पूजा अर्चना कर सिंह संत तुलसाराम जी महाराज से मिलने के लिए रवाना हुए. इस दौरान मानवेंद्र सिंह का दर्जनों स्थानों पर स्वागत किया गया.

Buy Now on CodeCanyon