Surprise Me!

मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने राहुल-प्रियंका के धर्म पर उठाया सवाल

2019-03-30 192 Dailymotion

Yogi minister questioned the religious status of Rahul Gandhi<br /><br />अमेठी। इस लोकसभा चुनाव में नेताओं के एक के बाद एक गिरते बयान सामने आ रहे हैं। अब यूपी सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह का बयान चर्चा का केंद्र बना है। अमेठी में बीजेपी युवा मोर्चे के सम्मेलन में उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर सीधा हमला बोला। मंत्री ने सवाल उठाते हुए कहा कि जिनके मां-बाप की शादी चर्च में हुई वो हिंदू कैसे हो सकते हैं? <br /><br />मंत्री ने कहा के राहुल गांधी जी को लगा के बीजेपी को इसलिए वोट मिलता है कि वो हिन्दुओं की बात करते हैं, मंदिरों की बात करते हैं तो हर मंदिर पर जाना शुरू कर दिया उन्होंने। जहां देखो हर मंदिर पर जा रहे। कहा हम तो जनेऊ धारी ब्राहमण हैं। मैं कहना नहीं चाहता जिसके माता-पिता की शादी चर्च में हुई हो वो अपने-आपको जनेऊधारी ब्राहमण कैसे कह सकता है।

Buy Now on CodeCanyon