jodhpur/cctv-footage-of-saree-theft-from-showroom-by-three-women<br /><br />जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर शहर के अनुरुनि क्षेत्र त्रिपोलिया बाजार में शुक्रवार को एक दुकान पर साड़ियां खरीदने के बहाने तीन महिलाएं हजारों की साड़ियां पार कर ले गईं। हैरान कर देने वाली यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।CCTV फुटेज के आधार पर Jodhpur Police तीनों महिलाओं की तलाश शुरू कर दी है, वहीं सीसीटीवी फुटेज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इन तीनों अनजान महिलाओं ने दुकान से 5 से 7 साड़ियां चुराई है, जिनकी अनुमानित कीमत 20 हजार से ज्यादा है। पुलिस ने दुकानदार की रिपोर्ट पर अज्ञात महिलाओं के खिलाफ का मामला दर्ज किया है।<br /><br />