The BJP leader said, the scheme is going to lose Dhar lok sabha seat<br /><br />मध्य प्रदेश की मंत्री और विधायक रह चुकी रंजना बघेल ने अजीब बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी में धार सीट से हारने का प्लान बना रहा है. बीजेपी पूर्व विधायक रंजना बघेल ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां चल रही हैं. इसी के मद्देनजर बैठक हुई है जिसमें धार सीट से हारने की योजना बन रही है. बता दें कि अभी धार संसदीय सीट से सावित्री ठाकुर सांसद हैं. लेकिन रंजना बघेल धार लोकसभा सीट से बीजेपी का टिकट मांग रही हैं. ऐसे में उनक इस तरह के बयान से लोग कई तरह के कयास लगा रहे हैं.<br />