Surprise Me!

JDU का तेजस्वी पर तंज, 'रिजल्ट के बाद कोई जाएगा जेल तो कोई रोड पर बजाएगा बांसुरी'

2019-03-30 5,032 Dailymotion

जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने चुनाव प्रचार के दौरान गया में तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा है कि नीतीश कुमार ने तो जीतन राम मांझी को मुख्यमंत्री बन दिया था. ऐसे में तेजस्वी को मांझी जी को विरोधी दल के नेता बनाना चाहिए था. लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. नीरज ने कहा कि वे खुद मुख्यमंत्री बनने के लिए ख्याली पुलाव पका रहे हैं. उन्होंने कहा कि लालूजी का राजनैतिक विरासत भ्रष्टाचार का है. जैसा खाइएगा वैसा हाल होगा. चुनाव रिजल्ट के बाद इस परिवार का कोई जेल में रोएगा तो कोई रोड पर बांसुरी बजायेगा. इनको अब जीत नसीब नहीं होने वाला है. बता दें कि नीरज कुमार ने ये बातें गया में एनडीए कार्यकाल में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के दौरान कही

Buy Now on CodeCanyon