Surprise Me!

हेमा मालिनी ने धूप में काटी फसल

2019-04-01 0 Dailymotion

<p>मथुरा. सूरज की तपिश बढ़ने के साथ ही देश के माहौल में चुनावी सरगर्मी तेज हो रही है। हर नेता वोटरों को लुभाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहा है। कुछ ऐसा ही नजारा रविवार को कान्हा की नगरी ब्रज में देखने को मिला। लग्जरी कार में घूमने वाली बॉलीवुड की ड्रीमगर्ल तपती धूप में गेंहू की फसल काटते हुए नजर आईं। हेमा ने यह पहली बार नहीं किया है, 2014 के चुनावों में हेमा ने खेत तक पहुंचकर फसल काटी थी और रोटी भी खायी थी। हेमा का यह रूप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। </p>

Buy Now on CodeCanyon