Surprise Me!

यूपी में खुलेआम बिक रही है ये प्रतिबंधित मछली, 15 क्विंटल बरामद कर जमीन में गाड़ा

2019-04-01 1 Dailymotion

Banned fish sold in up market<br /><br /><br />मऊ। राष्ट्रीय हरित क्रांति न्यायाधिकरण द्वारा निर्देश भी जारी किया गया कि काला मांगुर नामक मछली को खाने से बीमारियां हो जाएंगी जिसके बाद सरकार ने काला मांगुर मछली पर प्रतिबंधित लगा दिया था। उत्तर प्रदेश में खुलेआम मछली मंडियों में काला मांगुर नाम मछली बेची जा रही है।<br /><br />एसडीएम ने मारा छापा<br />वहीं मऊ जिले के शहादतपुरा इलाके स्थित मछली मंडी में महिला एसडीएम अंकुर लाठर ने पुलिस फ़ोर्स के साथ छापा मारा जिसमें 15 क्विंटल काला मांगुर नामक मछली को बरामद किया गया। वहीं एसडीएम ने 15 क्विंटल काला मांगुर मछली को जमीन में गाड़ दिया गया और मछली विक्रेता के खिलाफ फाइन भरने की कार्रवाई की गई।

Buy Now on CodeCanyon