हरदोई जिले में अज्ञात लोगों ने गंगा सतलज एक्सप्रेस पर पथराव किया है, जिससे पायलट केबिन का शीशा टूट गया है. पायलट ने मामले की सूचना दी और अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. वहीं आरपीएफ और जीआरपी अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर तफ्तीश में जुट गई है और आस-पास के गांव के लोगों से सबूत जुटाए जा रहे हैं. हरदोई के करना मसीत रेलवे स्टेशन के पास दौलतपुर गांव के किनारे से गुजरती हुई ट्रेन पर अचानक कुछ अराजक तत्वों ने पथराव किया था. गंगा सतलज एक्सप्रेस के पायलट ने इस संबंध में आरपीएफ में केस दर्ज कराया था. मामला दर्ज कर जीआरपी और आरपीएफ घटना की जांच में जुट गई है. वहीं आरपीएफ प्रभारी अशोक यादव का कहना है कि अज्ञात लोगों ने या जानवर चराने वाले लोगों ने यह हरकत की है. मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.