Businessmen protest against bjp leader<br /><br /><br />अयोध्या। रविवार को भाजपा नेता शत्रुघ्न पांडे की कार एक ट्रक से टकरा गई थी जिसके बाद भाजपा नेताओं के लोगों ने ट्रक ड्राइवर की जमकर पिटाई की। पिटाई के इस विरोध में व्यापारी जब भाजपा नेता के खिलाफ आए तभी जमा भीड़ में कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने भाजपा नेता के कार के शीशे तोड़ दिए। <br /><br />नाराज भाजपा नेता ने 1 दर्जन से अधिक व्यापारियों के खिलाफ इनायतनगर थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया और 4 व्यापारियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया। भाजपा नेता व पुलिस उत्पीड़न के खिलाफ सैकड़ों व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर धरना प्रदर्शन किया।