Surprise Me!

देखें झालाना में पैंथर ने कैसे किया कुत्ते का शिकार

2019-04-01 510 Dailymotion

झालाना सफारी में एक भूखे पैंथर ने दिनदहाड़े एक कुत्ते को धर दबोचा. कुत्ते ने उससे बचने और और अपनी जान बचाने की हरसंभव कोशिश की लेकिन एक पल में झाड़ियों से लपक कर हमला करने वाले पैंथर से वह खुद को बचा नहीं पाया. पैंथर ने कुत्ते की गर्दन दबोचने के बाद फिर अपना शिकंजा ढीला नहीं किया. सफारी घूमने आए एक चार्टर्ड अकाउंटेड ने इस घटना का वीडियो वीडियो बना लिया. झालाना सफारी में प्राकृतिक शिकार की बेहद कमी है. ऐसे में पैंथर मवेशी और शहरी जीवों को अपना शिकार बना रहे हैं.

Buy Now on CodeCanyon