Surprise Me!

योगी के मंत्री बोले— 'आईपीएस—आईएएस में से कोई एक दलित या पिछड़े वर्ग का होना चाहिए

2019-04-02 207 Dailymotion

up jail minister jai kumar jaiki rally in farrukhabad<br /><br />फर्रुखाबाद। यूपी के फर्रुखाबाद में पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में सभा को संबोधित करते हुए जेल मंत्री जय कुमार जैकी ने दलितों का मुर्दा उठाया। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी लगातार पिछड़ों के हक की मांग करती आ रही है। उन्होंने कहा कि जिले में आईपीएस व आईएएस पदों में से कोई एक दलित या पिछड़े वर्ग का होना चाहिए। इसके अलावा थानों में भी दलित या पिछड़े वर्ग के अधिकारी की तैनाती की जाए। <br /><br />

Buy Now on CodeCanyon