Surprise Me!

गोगुंदा में जब तक दो सांडों में होती रही लड़ाई, घरों में दुबके रहे लोग

2019-04-03 1 Dailymotion

राजस्थान में उदयपुर जिले के गोगुंदा इलाके में सांडों का आतंक लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. आए दिन आवासीय क्षेत्रों में सांड आपस में भिड़ जाते हैं, जिसके चलते कई घंटे तक लोगों को अपना काम छोड़कर घरों में दुबककर बैठना पड़ता है. इसी क्रम में बुधवार को भी 2 सांड ठाकुर देवरा बाजार मार्ग पर करीब 1 घंटे तक आपस में लड़ते रहे. आमतौर पर गोगुंदा वासियों से गुलजार रहने वाली गली दो सांड की लड़ाई के चलते करीब 1 घंटे से भी ज्यादा समय तक सुनसान रही. इस दौरान दोनों सांड लड़ते-लड़ते लहूलुहान भी हो गए. ग्रामीणों ने सांड के आतंक की शिकायत प्रशासन को कई बार की है, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है.

Buy Now on CodeCanyon