Surprise Me!

जया प्रदा ने जन्मदिन पर किया रामपुर सीट से नामांकन, BJP को लेकर कही बड़ी बात

2019-04-03 396 Dailymotion

jaya-prada-fills-nomination-from-rampur-on-her-birthday<br /><br />नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के लिए रामपुर सीट से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार और एक्ट्रेस जया प्रदा ने बुधवार को अपने जन्मदिन पर अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ सांसद राजवीर सिंह, केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकबवी और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे। यहां जयाप्रदा ने कहा कि जिस जगह पर मैं काम करना चाहती हूं मुझे वहीं से टिकट मिला है। मेरे जन्मदिन से पहले बीजेपी ने मुझे शानदार तोहफा दे दिया है।<br /><br />अपना नामांकन भरने से पहले जयाप्रदा भगवान शिव की पूजा करने के लिए भमरौआ मंदिर पहुंचीं। पहले खबर आई थी कि अमर सिंह भी पहुंचेंगे लेकिन तबियत खराब होने के चलते वे नामांकन में नहीं पहुंचे सके। गौतरतलब है कि भमरौआ मंदिर के बाद जयाप्रदा हजरत रहमान अलाउद्दीन चिश्ती की मजार पर पहुंचीं और दुआ मांगी। अपने जन्मदिन के लिए उन्होंने बच्चों को मिठाई भी बांटी। जया प्रदा ने कहा कि रामपुर की जनता मुझे प्यार करती है इसीलिए मैं सक्रिय राजनीति में आई हूं।<br /><br />

Buy Now on CodeCanyon