Surprise Me!

लापता सांसद ने छल और बदहाली के सिवा अमेठी को कुछ नहीं दिया: स्मृति ईरानी

2019-04-04 261 Dailymotion

smriti irani attack on rahul gandhi in amethi<br /><br />अमेठी। केंद्रीय मंत्री और अमेठी से बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने गुरुवार को अपने लोकसभा क्षेत्र पहुंचीं। यहां किसान मोर्चा द्वारा आयोजित विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि 2014 में आपके समक्ष कांग्रेस के नेताओं ने संकल्प लिया कि 10 साल से अनदेखी कर रहे हैं इस बार "हमका वोट दे देयो हम इस बार कम से कम विकास करेंगे।" स्मृति ईरानी ने कहा, 2014 से लेकर 2019 हो गया चाहें किसान हो, मजदूर हो या नौजवान हो, अमेठी का एक-एक नागरिक गवाह है कि छल के सिवा बदहाली के सिवा लापता सांसद ने अमेठी को कुछ नहीं दिया। बता दें, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के कार्यक्रम से तिलोई विधायक नदारद थे। स्मृति ने बीएसपी और सपा के कई नेताओं को बीजेपी में कराया शामिल। <br /><br />

Buy Now on CodeCanyon