इंदौर लोकसभा सीट के लिए पिछले कई दिनों से जारी सस्पेंस औऱ उठापटक को सुमित्रा महाजन ने अपनी ओर से खत्म कर दिया है. ताई ने ऐलान कर दिया है कि वह अब लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी. मीडिया में उन्होंने एक खुला पत्र जारी किया है. उसमें लिखा है कि पार्टी अब जो चाहे फैसला कर सकती है.