Surprise Me!

उत्कल दिवस में झलकी ओडिशा की संस्कृति-story-culture-of-odisha-in-jamshedpur

2019-04-06 34 Dailymotion

झारखंड के जमशेदपुर साकची के उत्कल एसोसिएशन सभागार में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. हर वर्ष इसका आयोजन एसोसिएशन के स्थापना दिवस पर किया जाता है. ओडिशा से आए कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी और लोगों को दिल जीता. यहां ओडिशा संस्कृति को बचाने को लेकर इस तरह का आयोजन हर वर्ष किया जाता है. वहीं इस कार्यक्रम में ओडिशा सहित अन्य भाषा के लोग भी यहां उपस्थित होतें है और इस सांस्कृतिक कार्यक्रम का लुत्फ उठातें है. वहीं कार्यक्रम के दौरान ओडिशा के कलाकारों की प्रस्तुति ने उपस्थित लोगों का मनमोह लिया.

Buy Now on CodeCanyon