Surprise Me!

जिला अस्पताल में झाड़ू लगाकर डॉक्टरों और कर्मियों ने दिया स्वच्छता का संदेश

2019-04-07 401 Dailymotion

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में में बीते 1 अप्रैल से आगामी 15 अप्रैल तक स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जा रहा है. स्वच्छता अभियान के तहत कोरबा के जिला अस्पताल में रविवार को सुबह से पूरे परिसर में सफाई अभियान चलाया गया. डॉक्टर से लेकर सफाई स्टाफ तक झाड़ू से परिसर की साफ सफाई करते दिखाई दिए. इस अभियान में डॉक्टरों ने अपने घर और दुकान के आस पास भी साफ सफाई कर उसे स्वच्छ रखने का संदेश दिया. मामले में नेत्र रोग रोग विशेषज्ञ डॉ. एन. एल. ध्रुव ने कहा कि स्वच्छता पखवाड़ा में सफाई कर्मियों के सहयोग से तमाम डॉक्टरों और अस्पताल के स्टाफ द्वारा आज कोरबा जिला अस्पताल की साफ-सफाई की गई है. इसमें मुख्य रूप से सिविल सर्जन अरुण तिवारी और पूर्व सिविल सर्जन शामिल हुए.

Buy Now on CodeCanyon