cousin brother murdered 11 year old sister <br /><br />11 साल की बहन हुई प्रेग्नेंट तो अपनी करतूत छुपाने के लिए चचेरे भाई ने हत्या कर लाश खेत में फेंकी<br /><br />मैनपुरी। यूपी के मैनपुरी में पुलिस ने नाबालिग लड़की की हत्या का खुलासा किया है। एक चचेरा भाई ने ही नाबालिग बहन की हत्या की। पुलिस ने बताया कि हत्यारे ने गलत कृत्य को छुपाने के लिए हत्या को अंजाम दिया। आरोपी कई दिनों से पुलिस को गुमराह कर रहा था। पुलिस ने जब गिरफ्तार किया तो उसने पूरा राज खोल दिया।<br /><br />