Surprise Me!

74 चौकीदार इच्छामृत्यु मांगने को मजबूर, हर किसी को झकझोर देने वाला है पूरा मामला

2019-04-09 1 Dailymotion

madhya-pradesh/74-chowkidar-of-acc-company-katni-demands-for-euthanasia<br /><br />कटनी । लोकसभा चुनाव 2019 के माहौल में चौकीदार शब्द छाया हुआ है। कांग्रेस जहां चौकीदार को चोर बता रही है, वहीं भाजपा ने मैं भी चौकीदार अभियान चला रखा है। इस बीच मध्य प्रदेश के 74 चौकीदार इच्छामृत्यु की मांग करने को मजबूर हैं।<br /><br />दरअसल, मध्य प्रदेश के कटनी के विजय राघवगढ़ तहसील के एसीसी कैमोर प्लांट के सुरक्षाकर्मी (चौकीदार) अपनी मांगों को लेकर पिछले कई दिन से acc कंपनी के गेट पर धरना देकर बैठे हैं। इन चौकीदारों का कहना है कि एसीसी प्रबन्धन मनमानी पर उतर आया है और जो चाहे वो करवा रहा है। अभी तक हम 8 घंटे चौकीदारी करते थे मगर पिछले कई दिन से 12-12 घंटे तक काम करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है।<br /><br />

Buy Now on CodeCanyon