agra police ignore victim woman complaint due to election<br /><br />आगरा। ताजनगरी आगरा में एक सिपाही का शादी के 11 महीने बाद पत्नी को छोड़ देने का का मामला सामने आया है। युवती का आरोप है कि सिपाही ने उससे प्रेम संबंध के बाद मंदिर में शादी की। इसके बाद उसके दलित होने का पता चलते ही उसे स्वीकार करने से मना कर दिया। वहीं, दूसरी ओर एसएसपी कार्यालय गुहार लगाने पहुंची युवती से महिला दरोगा ने कहा कि वह चुनाव बाद आए, क्योंकि अभी अधिकारी नहीं बैठेंगे और उसकी सुनवाई नहीं हो सकेगी। <br /> <br />