More than fourty thousands villagers boycott election<br /><br />43 गांव के 40 हजार से अधिक की आबादी ने किया वोट बहिष्कार का ऐलान<br />अम्बेडकरनगर। एनएच 233 के भूमि अधिग्रहण में आजमगढ़ जिले के बराबर मुवाबजे की मांग को लेकरर अंबेडकर नगर जिले के 43 गांव की तकरीबन 40 हजार से अधिक की आबादी ने इस बार लोकसभा चुनाव के लिए होने वाले मतदान में वोट बहिष्कार कर दिया है। विरोधस्वरूप ग्रामीणों ने गांव के प्रवेश द्वार पर वोट बहिष्कार का बैनर लगा दिया है।<br />