etawah candidates wifes filed nomination against husband<br /><br /><br />यहां 3 पत्नियों ने प्रत्याशी पतियों के खिलाफ ठोंकी ताल, निर्दलीय लड़ेंगी चुनाव <br /><br />इटावा। लोकसभा चुनाव में पति के सामने पत्नियां भी मैदान में उतर चुकी हैं। पहले रामशंकर कठेरिया की पत्नी ने अपने पति के खिलाफ नामांकन किया तो दूसरी तरफ प्रगतिशील पार्टी से प्रत्याशी शंभू दयाल दोहरे की पत्नी उनके सामने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतर चुकी हैं। वहीं, गठबंधन के प्रत्याशी कमलेश कठेरिया की पत्नी ने भी अपना नामांकन निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में भरा है।<br />