सोशल मीडिया पर वायरल होता ये वीडियो हैदराबाद का है जहां एक आर्टिस्ट कपल लोगों को ये समझा रहे हैं कि देश में ईमानदार नेताओं की कमी है. ऐसा कर स्वाथी और संजय लोगों को नोटा बटन दबाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. ये आर्टिस्ट कपल हैदराबाद की दीवारों पर 'नो ऑनेस्ट पॉलिटीशयन' के नारे लिखकर लोगों से पूछ रहे हैं कि क्या देश में कोई ईमानदार नेता है? अगर उनके इस सवाल का जवाब नहीं है तो वे नागरिकों से नोटा का बटन दबाने की अपील कर रहे हैं.