Surprise Me!

VIDEO: आर्टिस्ट कपल ने चलाया अनोखा कैंपेन, लोगों से की NOTA दबाने की अपील

2019-04-10 91 Dailymotion

सोशल मीडिया पर वायरल होता ये वीडियो हैदराबाद का है जहां एक आर्टिस्ट कपल लोगों को ये समझा रहे हैं कि देश में ईमानदार नेताओं की कमी है. ऐसा कर स्वाथी और संजय लोगों को नोटा बटन दबाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. ये आर्टिस्ट कपल हैदराबाद की दीवारों पर 'नो ऑनेस्ट पॉलिटीशयन' के नारे लिखकर लोगों से पूछ रहे हैं कि क्या देश में कोई ईमानदार नेता है? अगर उनके इस सवाल का जवाब नहीं है तो वे नागरिकों से नोटा का बटन दबाने की अपील कर रहे हैं.

Buy Now on CodeCanyon