Surprise Me!

किन्नौर के 65 पंचायतों में पॉलीथिन से मुक्ति के लिए शुरू हुई मुहिम

2019-04-12 84 Dailymotion

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले को पूरी तरह से पॉलीथिन कचरा से मुक्त करने के लिए जिला मुख्यालय रिकांग पिओ से सफाई अभियान की शुरूआत की गई. किन्नौर के उपायुक्त सहित जिले के अधिकारियों ने खुद सडकों पर उतर कर पॉलीथिन कचरा उठा कर की. इस दौरान सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी और व्यापार मंडल के लोगों ने मिलकर रिकांग पिओ व आसपास के क्षेत्रों में फैली पॉलीथिन के कचरे की सफाई कर लोगों व स्थानीय दुकानदारों को से कचरा नहीं फैलाने की अपील की. आज जिला प्रशासन ने रिकांग पिओ व आस पास सफाई की तो जिले के 65 ग्राम पंचायतों में भी पॉलीथिन मुक्त अभियान के तहत सफाई अभियान चला कर सफाई की गई.

Buy Now on CodeCanyon