Surprise Me!

जमीन पर लेटे इंसानों को रौंदती रही गाय फिर भी नहीं आई खरोंच

2019-04-12 109 Dailymotion

आधी हकीकत आधा फसाना. 700 से 800 किलोग्राम की वजन वाली गाय किसी इंसान को रौंदते हुए गुजर जाए तो क्या होगा? सवाल थोड़ा अजीब है लेकिन जवाब बहुत ही सीधा. या तो वो इंसान बुरी तरह जख्मी हो जाएगा या गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो जाएगी लेकिन दावा किया जाता है कि उस गांव में ऐसा कुछ नहीं होता. एक साथ कई गाय और बैल लोगों को पैरों से रौंदते हुए निकल जाते हैं और किसी को चोट तो दूर, एक हल्की सी खरोंच तक नहीं आती. ऐसा दावा करने वालों के मुताबिक एक अंजान शक्ति उनकी रक्षा करती है. इसी दावे की पड़ताल करने न्यूज़ 18 की टीम उस गांव में पहुंची और हर तस्वीर को हक़ीक़त में देखा.

Buy Now on CodeCanyon