हिमाचल प्रदेश के शिमला का पॉटर्स हिल जहां कभी प्रदेश की पहली और प्रसिद्ध कैंपिंग साइट थी, आज खंड़हर में बदल गई है. जाहिर है कि इसकी वजह से स्थानीय लोगों का रोजगार छिन गया है. इसके साथ ही यहां अब शराबियों का जमघट लगा रहता है. यहां देश से ही नहीं बल्कि विदेश से भी पर्यटक प्रकृति का सुंदर नजारा देखने के लिए आते थे. आज यह जगह बदतर हो गई है. पिछले दो सालों से यहां कोई पर्यटक नहीं आया है. सरकार ने भी दो सालों से ये जगह किसी को भी लीज पर नहीं दी है और इस जगह की अनदेखी की है. दो सालों पहले जिसे ये जगह लीज पर दी गई थी. यहां स्थानीय सब्जियां बेच कर रोजगार कमाते थे लेकिन अब उन्हें राजगार कमाने के लिए यहां से बाहर जाना पड़ता है. ये जमीन वन विभाग के पास है.