Surprise Me!

ब्लैकहेडेड रायॅल स्नेक प्रजाति का सांप

2019-04-13 642 Dailymotion

<p>बठिंडा. बठिंडा स्थित गोनियाना रोड पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब गुजरात से माल भरकर आए एक ट्रक में एक अनोखी किस्म का सांप दिखाई दिया। सांप की स्किन, आंखें, मुंह की बनावट, फुंकार और मुंह के अंदर जहर वाले दांत न होने व जबड़ों की बनावट से पहले तो यह ब्लैकहेडेड रॉयल स्नेक प्रजाति से मिलता जुलता सांप लगा।</p> <br /> <br /><p></p> <br /> <br /><p> </p> <br /> <br /><p></p> <br /> <br /><p>पर पूरे देश में ब्लैकहेडेड रॉयल स्नेक प्रजाति के सांप के सिर्फ सिर का रंग ही काला होता है जबकि सांप का रंग पीला व गोल्डन मिक्स होता है। इसलिए जब एक्सपर्ट्स को इसकी तस्वीरें भेजी गईं तो कुछ घंटों बाद यह स्पष्ट हुआ कि सांप वाकई में ब्लैकहेडेड रायॅल स्नेक प्रजाति का ही है। पर सबसे अनोखी बात यह थी कि इस सांप का सिर्फ सिर ही नहीं बल्कि यह पूरी तरह से काले रंग का था। इसी खासियत ने इस सांप को अपनी तरह का एकमात्र सांप होने का दर्जा दिला दिया।</p>

Buy Now on CodeCanyon