Surprise Me!

कांगड़ा के न्याय के देवता के यहां झंडा रस्म के साथ मेलों का हुआ आगाज

2019-04-14 8 Dailymotion

हिमाचल प्रदेश में कांगड़ा जिले के परागपुर में स्थित बाबा सिद्ध चानो जी को इस कलयुग में न्याय का देवता माना जाता है. बाबा का दरबार कलयुग में साक्षात भगवान का दरबार माना जाता है. इस दरबार का भेद आज तक कोई नहीं जान सका है. मंदिर के पुजारियों की मानें तो बाबा सिद्ध चानो जी का मंदिर 400 वर्षो से भी ज्यादा पुराना है. झंडा रस्म के साथ ही पूरे साल लगने वाले मंगलवार व शनिवार मेलों का भी आगाज़ हो गया. लोगों की मान्यता यह है कि जिसका कार्य कहीं नहीं बनता, कोर्ट के झंझट से मुक्त होने के लिए और दुखों से मुक्ति पाने के लिए लोग बाबाजी के दरवाजे आते हैं.

Buy Now on CodeCanyon