Surprise Me!

बाइक में लगी आग से बेखबर एक्सप्रेस वे पर रफ्तार भरता रहा शख्स, वीडियो

2019-04-15 1 Dailymotion

bike catches fire at expressway<br />इटावा। यूपी के इटावा में पुलिस की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होने से बच गया। दरअसल, यूपी पुलिस के ट्वीटर हैंडल यूपी 100 से वीडियो शेयर किया गया है। यह वीडियो एक्सप्रेसवे है, जहां पति—पत्नी अपने मासूम बच्चे के साथ बाइक से रफ्तार भर रहे थे। इसी दौरान बाइक में लगे साइड बैग में आग लग गई और बाइक सवार को इसकी भनक तक नहीं लगी। <br />पुलिस की ओर से ट्वीटर पर शेयर किए गए इस वीडियो के अनुसार, #इटावा-PRV1617, 108 km से 112 की तरफ जा रही थी तभी एक बाइक सवार ने तेजी से क्रॉस किया, जिसके पीछे बंधे बैग में आग लगी दिखाई दी जो तेजी से बढ़ रही थी। बिना कोई देर किए उस बाइक का 4 km पीछाकर रुकवाया, बाइक सवार दंपत्ति को नीचे उतारकर आग बुझाई गई।

Buy Now on CodeCanyon